राजेश शुक्ला/अनूपपुर। तीन पंचायतों की इतनी बड़ी शासकीय राशि कैसे जबलपुर पनागर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एकाउंट होल्डर सुजीत बसोर के एकाउंट नं. ३४६२४९७९०६२ में ट्रांसफर हो गई, यह जानकारी उन ग्राम पंचायतों के सचिव,सरपंच,उपयंत्री व सहायक यंत्री को नहीं है यह समझ से परे लगता है।
मामला अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भाद, पयारी नं. ०२ एवं रेउदा की सीसी रोड व पंचपरमेश्वर योजना की शासकीय राशि लगभग ५ लाख ९४ हजार रूपये को पंचायत के खातों से बीते १ सितंबर २०१५ को जरिये आरटीजीएस के माध्यम से सीधे जबलपुर पनागर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एकाउंट होल्डर सुजीत बसोर के एकाउंट में ट्रांसफर हो जाने का है। मामले की भनक ग्राम पंचायत के सचिवों को तब लगी जब ये लोग पंचायतों के पासबुक भरवाने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा सामतपुर, अनूपपुर पहुंचे। ग्राम पंचायत भाद के पंचपरमेश्वर योजना की शासकीय राशि १ लाख ११ हजार रूपये, पयारी नं. २ के पंचपरमेश्वर योजना की शासकीय राशि २ लाख ४७ हजार रूपये तथा ग्राम पंचायत रेउंदा के पंचपरमेश्वर योजना की शासकीय राशि २ लाख ३७ हजार रूपये आहरण होने की पुष्टि हुई है। इस पूरे मामले में तीनों ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व सहायक यंत्री यह नही जानते कि पैसा जिस व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर हुआ है वह कौन है। सभी का यही कहना है कि फर्जी आहरण हम लोगों के फर्जी हस्ताक्षर कर आरटीजीएस कराया गया है। इधर इसी मामले पर संबंधित बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का कहना है कि जिन ग्राम पंचायतों की राशि आरटीजीएस हुई है उनमें सभी सरपंच सचिव व सहायक यंत्री के हस्ताक्षर हैं जिसे हमने मिलान करने के बाद ही उनके बताये अनुसार उक्त एकाउंट में राशि स्थानांतरित की है। इधर तीनों ग्राम पंचायतों के सचिव,सरपंच मामले की शिकायत लेकर भालूमाड़ा थाने पहुंचे थे जहां से इन्हे अनूपपुर कोतवाली भेजा गया क्योकि संबंधित बैंक अनूपपुर में स्थित है।
मामले में क्या सही है क्या गलत यह तो जांच का विषय है लेकिन सबसे रोचक पहलू यह है कि आखिर सुजीत बसोर कौन है? इसके तार यहां किससे जुड़ें है या फिर भूलवश यह मामला पनपा है इन सभी प्रश्रों के उत्तर ढुढने जल्द प्रशासनिक अमला एकजुट होने लगा है।
इनका कहना है
मेरी पंचायत के पंचपरमेश्वर योजना की राशि २ लाख ४७ हजार रूपये मेरे व अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर आरटीजीएस के माध्यम से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा सामतपुर से कोई सुजीत बसोर के खाते में ट्रांसफर करा दिया गया है। जिसकी शिकायत आज हम लोग अनूपपुर कोतवाली में करेगें।
लालचदं चंद्रा
सचिव ग्राम पंचायत पयारी नं. २
इनका कहना है
फर्जी रूप से हस्ताक्षर बनाकर तीन ग्राम पंचायतों भाद, रेउंदा व पयारी नं. २ की शासकीय राशियां कुल ५ लाख ९५ हजार रूपये को एक ही दिन १ सितंबर २०१५ को फर्जी आहरण करा लिया गया है। जिसमें हम लोगों मे से किसी ने हस्ताक्षर नही किया है।
हरीश चदं्र गुप्ता
सहायक यंत्री जनपद पंचायत अनूपपुर
इनका कहना है
हमारी शाखा से हस्ताक्षर टेली होने के बाद ही पैसा ट्रांसफर किया जाता है हमने उक्त ग्राम पंचायतों के पैसे हस्ताक्षर मिलान करने के बाद ही उनके बताये एकाउंट में आरटीजीएस किया गया है।
ब्रजभूषण देवांगन
शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैक आफ इंडिया
शाखा सामतपुर, अनूपपुर
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में भी यह बात आई है मैने सरपंच सचिवों को थाने में रिपोर्ट करने के लिए कहा है जांच के उपरांत जो भी दोषी होगें उन पर कार्यवाही होगी।
केव्हीएस चौधरी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनूपपुर
