विवेक गुप्ता/खिरकिया। खिरकिया नगर के वार्ड क्रंमाक 4 में मंगलवार देर शाम घटे एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक गल्ला व्यापारी के घर में कोरियर बाय बनकर आए दो युवकों ने व्यापारी के सीने पर रिवाल्वर तान दिया। इसके बाद मचे हंगामें में घबराए दोनों युवक भाग खड़े हुए, मोहल्ले के नागरिकों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ कर छीपाबड़ पुलिस के हवाले कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार गंभीर किल्लोद मार्ग पर रहने वाले गल्ला व्यापारी मधुसुदन अग्रवाल के घर पर मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो युवक कोरियर बाय बनकर आए । दोनों युवकों ने व्यापारी के घर में प्रवेश करते ही मधुसुदन अग्रवाल पर रिवाल्वर तान कर चुप रहने का इशारा किया। इसी बीच श्री अग्रवाल ने हथियार लेकर खड़े युवक पर हिम्मत कर झपट्टा मार दिया अचानक हुए विरोध से घबराए दोनों युवक भाग खड़े हुए। मधुसूदन अग्रवाल के शोर मचाने पर मोहल्ले के कई युवकों ने दोनों युवकों का पीछा किया । मोहल्ले के निवासियों ने एक युवक को धर दबोचा, जबकि दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। दोनों युवक किस इरादे से आए थे , इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है । छीपाबड़ पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।