मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ ने की आंदोलन की घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित 27 सूत्रीय मांगों का निराकरण कराने के लिये 5 चरणों के आंदोलन की घोषणा कर दी है जिस पर सीहोर जिलें में हुई बैठक में संघ के जिलाध्यक्षों ने मौहर लगा दी है। आंदोलन की सूचना मुख्य मंत्री एवं मुख्य सचिव कार्यालय को दे दी गई है।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं प्रमुख प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि संघ की सीहोर जिले में सम्पन्न जिला अध्यक्षों की बैठक में संघ द्वारा प्रस्तावित 5 चरणीय आंदोलन को सभी जिलाध्यक्षों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। प्रदेश के कर्मचारियों की 27 सू़त्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगा।

आंदोलन के पहले चरण में 28 नवम्बर 2015 को प्रदेश भर के लगभग 4.50 लाख कर्मचारी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे तथा ज्ञापन की एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी देंगे। ब्लाक तहसील जिला संभाग एवं प्रांत स्तर पर मुख्यालयों के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। ब्लाक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसील पर एसडीएम जिला स्तर पर कलेक्टर संभाग पर आयुक्त को एवं राजधानी में मंत्रालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिले  के जन प्रतिनिधयों को मुख्यमंत्री के नाम के  ज्ञापन की प्रतियाॅ भेंट की जायेंगी।

प्रथम: 28 नवम्बर 2015
प्रदर्शन  कर  ज्ञापन सौंपना एवं ज्ञापन की एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी देना---ब्लाक तहसील जिला संभाग एवं प्रांत स्तर पर मुख्यालयों के सामने प्रदर्षन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा । ब्लाक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसील पर एस.डी.एम जिला स्तर पर कलेक्टर संभाग पर आयुक्त को एवं राजधानी में मंत्रालय पर प्रदर्षन कर ज्ञापन सौंपा जायेंगा । जिले  के जन प्रतिनिधयों को मुख्यमंत्री के नाम के  ज्ञापन की प्रतियाॅ भेंट कर सौंपी जायेंगी ।

द्वितीय--4 दिसम्बर 2015
सभी कर्मचारी काली पटटी लगाकर कार्य करेंगे। इस प्रकार विरोध प्रदर्षन करते हुए आम जन का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकृष्ट करेंगे ।

तृतीय--16 दिसम्बर 2015
ब्लाक तहसील जिला संभाग एवं प्रांत स्तर पर मुख्यालयों के सामने प्रदर्षन एवं नारेबाजी की जायेगा। ब्लाक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसील पर एस.डी.एम जिला स्तर पर कलेक्टर संभाग पर आयुक्त कार्यालय एवं राजधानी में मंत्रालय पर प्रदर्षन कर नारेबाजी की जायेंगा।

चतुर्थ--6 जनवरी 2016
ब्लाक तहसील जिला संभाग एवं प्रांत स्तर पर मुख्यालयों के सामने धरना । ब्लाक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसील पर एस.डी.एम जिला स्तर पर कलेक्टर संभाग पर आयुक्त कार्यालय एवं राजधानी में मंत्रालय पर धरना आयोजित किया जायेंगा ।

पांचवा चरण--30 जनवरी 2016
एक दिवसीय सामुहिक अवकाश

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!