नईदिल्ली। यूपी के कानपुर में एक हैवानियत भरी वारदात सामने आई है। एक युवक ने 10 साल के मासूम को घोड़ी से बांधकर तब तक घसीटा जब तक कि उसकी मौत हो नहीं हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस फाइल किया है।
यह वारदात कानपुर में रसूलाबाद के रजपुरवा गांव में 14 अक्टूबर को हुई थी। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार का पड़ोसी के साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। बच्चों को लेकर हुआ झगड़ा बड़ों के बीच पहुंच गया और आरोपी ने इसका बदला लेने की ठान ली।
घटना वाले दिन 10 वर्षीय लड़का जंगल की ओर गया हुआ था। आरोपी युवक ने उसे अकेला पाकर पहले पिटाई की और फिर उसके पैर पर रस्सी बांधकर घोड़ी को दौड़ा दिया। मासूम बच्चा चीखता रहा लेकिन आरोपी नहीं रुका। आखिर में जब वह रुका तब तक बच्चे की सांसें थम चुकी थीं।
