अग्रसेन पैरामेडिकल कालेज में छात्रवृत्ति घोटाला

Bhopal Samachar
सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट स्थित जिला मुख्यालय में संचालित अग्रसेन पैरामेडिकल कालेज में छात्रवृत्ति घोटाला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। कलेक्टर व्ही किरण गोपाल ने आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त को मामला पुलिस में दर्ज करने के निर्देश दिये है।

इस मामले की प्रथम दृष्टया की गई जांच में यह तथ्य उजागर हुआ है की किसी अन्य शिक्षा संस्थान ने अध्ययनरत छात्रा को अपने कालेज में अध्ययन किया जाना बताकर छात्रवृत्ति की राशि के हेराफेरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

यह मामला ग्राम हरदोली की छात्रा कुमारी नेहा वैध द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत प्रस्तुत की थी की उसके द्वारा जुलाई 2013 में कैरियर कालेज गोविंदपुर भोपाल में बी एम एल टी में प्रवेश लिया गया है जबकि मध्यप्रदेश स्कालरसिप प्रोर्टल में उसे वर्ष 2013 में अग्रसेन पैरामेडिकल कालेज बालाघाट में प्रवेशित होना दिखाया गया है।

एक ही छात्रा 2 शिक्षा संस्थानों में एक ही शैक्षणिक वर्ष कैसे पढाई कर सकती है। यह उल्लेखनीय है की एक शिकायत के आधार कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर सुमन लता माहोर से जिले में संचालित पैरामेडिकल संस्थाओं की जांच कराई गई थी उसकी वीडियोंग्राफी तथा दस्तावेजों की गहन छानबीन की गई थी जिसमें यह तथ्य उजागर हुआ था की एक ही छात्र का नाम दर्शाकर जिले की अन्य पैरामेडिकल संस्थाओं में प्रवेश दिखाकर छात्रवृत्ति हडप ली गई है।

यह तथ्य भी प्रकाश में आया था की जिन छात्र छात्राओं के नाम से छात्रवृत्ति आहरित की गई है उन छात्रों ने संबंधित कोर्स की परीक्षा की नही दी। इस जांच रिपोर्ट को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है।

यह भी उल्लेखनीय है की छात्रों के बैंक एकाउंट में छात्रवृत्ति जमा कराये जाने की व्यवस्था के पूर्व संस्थाओं के खाते में छात्र छात्राओं के नाम से संस्थाओं के खाते में दे दी जाती थी इसी की आड में बालाघाट जिले में छात्रवृत्ति वितरण में लाखों रूपये का गोलमाल किया गया है।

यह भी उल्लेखनीय है की प्रदेश में उजागर हुये पैरामेडिकल संस्थाओं में जो घोटाला उजागर हुआ है उसमें बालाघाट जिला भी शामिल है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!