भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्ड़ल जिसकें अध्यापक भी सम्मिलित थे, ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोषी से मिलकर अध्यापकों की मांगों पर विस्तार से चर्चा कर मांगों का शीघ्र निराकरण करने का अनुरोध किया है।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया है कि अध्यापकों की जायज मांगों पर राज्य सरकार विचार कर शीघ्र निराकरण करने का प्रयास करेंगी। स्कूल शिक्षा मंत्री को संघ के अध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने अवगत कराया कि अध्यापक इमानदारी एवं लगन से अपने कार्य का संचालन कर रहे हैं। सभी अध्यापक नियमित रूप से स्कूलों मे जा रहे है।
प्रेषक - अरूण द्विवेदी
प्रांताध्यक्ष
8989166426