ग्वालियर। जैन समुदाय के पर्यूषण पर्वपर महाराष्ट्र और राजस्थान में मांस की बिक्री पर रोक के बाद मध्य प्रदेश में भी रोक लगाने के लिए आज शुक्रवार को हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई।
याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शहरी विकास मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा कोर्ट ने कलेक्टर ग्वालियर, शिवपुरी समेत अन्य 6 को भी नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट अगली सुनवाई 14 सितंबर को करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने पर्यूषण पर्व पर मांस की बिक्री पर रोक लगाई थी, जिसके बाद राजस्थान में भी शराब व मांस की बिक्री पर रोक लगाई गई है।