पेटलावद/झाबुआ। आज शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे एक रेस्टोरेंट में हुए धमाके ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। मृतकों की संख्या 100 के आसपास पहुंच रही है और घायलों की 150 से ज्यादा। घटनास्थल का नजारा रूह कंपा देने वाला है। 250 मीटर दूर दूर तक लाशों के लोथड़े मिल रहे हैं।
धमाका इतना ज़ोरदार था रेस्टोरेंट सहित आस-पास के कुछ मकान भी ढह गए। विस्फोट क्यों हुआ, फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रशासन का कहना है कि रेस्टोरेंट में रखे सिलेण्डरों के फटने से हादसा हुआ जबकि लोगों का कहना है कि पड़ोस में बने एक मकान में धमाका हुआ जिससे सिलेण्डर फट गए। कारण जो भी हो परंतु बहुत दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाला है।
बदनावर-धांदला मुख्य मार्ग पर सुबह राजेंद्र कुमार कासवा के मकान में जोरदार धमाका हुआ। वे पेटलावद के बड़े व्यापारी हैं। इससे आसपास के करीब 100 मीटर दूर स्थित मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गए। कहा जा रहा है कि मकान में भरी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी थी। विस्फोट वाले मकान के पास स्थित तीन मकान सहित सेठिया रेस्टोरेंट जमींदोज हो गया है। होटल सहित आस-पास के घरों में मौजूद कई लोगों की मौत हो गई है।
हवा में उछले शव
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो धमाका जब हुआ तब लोग सुबह-सुबह नास्ता करने होटल में पहुंचे थे। बस स्टैंड होने की वजह से लोग बड़ी मात्रा में इस गली से गुजर रहे थे। अचानक विस्फोट से यहां से गुजर रहे लोग हवा में इस प्रकार से उछले की जैसे किसी ने पत्थर उछाला हो।