रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। बदलते मौसम मे बैचेन कर देने वाली तेज गर्मी उमस मे मौसमी बीमारियो ने जिला बासियो को अपनी चपेट मे ले लिया हे।और डेॅगू बुखार की चपेट मे कई मरीज जिनका इलाज ग्वालियर,झाॅसी मेडीकल, मे चल रहा हे।
टीकमगढ जिला मलेरिया अधिकारी पीके मौहर, ने एक प्रेस विज्ञाप्ति मे बताया हें। कि जिला मे डेगूॅ बुखार के लार्वा का सर्वेेक्षण किया जा रहा हे। सर्वेक्षण के दौरान नगर पंचयात कारी मे प्यारे लाल पुत्र चण्डीलाल यादव 30 बर्ष को बुखार आ रहा था। जिसका सैंपल लिया गया और जीआरएमसी ग्वालियर भेजा गया ग्वालियर रिपोर्ट दिनाॅक 12.9.15 के अनुसार बुखार से पीडित मरीज डेगूॅ फीवर पाॅजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसका इलाज ग्वालियर म चल रहा हे। राहुल पुत्र गोलू अहिरवार 13 बर्ष बुडेरा निबासी को बुखार आया 9.9.15 को सुबह टीकमगढ डाॅ पीएल विश्वकर्मा को दिखाया उन्होन भर्ती कर लिया और सैंपल लिया गया 11.9.15 को सैंपल जीआरएमसी ग्वालियर भेजा गया जहा डेगूॅ की होने की पुष्टी हुई। जाहर पुत्र रामप्रसाद 40 बर्ष ग्राम बेला पलेरा को बुखार आने पर छतरपुर दिखाया गया छतरपुर के डीएमओ एसएस चैरासिया ने अपनी रिपोर्ट मे बताया हे। कि जाहर सिंह पुत्र राम प्रसाद को दिनाॅक 4.9.15 को बुखार आ रहा था। 14.9.15 को नौगाॅव मे डाॅक्टर त्रिपाठी को दिखाया और 14.915 को झासी निर्मल मे भर्ती कराया गया हे। जहाॅ पर इलाज किया जा रहा हे। इसी प्रकार धीरेन्द्र पुत्र जाहर ंिसह 18 बर्ष दिनाॅक 7.9.15 को बुखार आया 12.9.15 को झासी निर्मल नार्सिग होम मे भर्ती कराया गया हे। स्नेहा पुत्री जगदीश यादव 12 बर्ष दिनाॅक 8.9.15 को बुखार आया 14.915 को नौगाॅव मे दिखाया अब झासी मे इलाज चल रहा हे।
जिला मलेरिया चिकित्साअधिकारी ने एक प्रेस नोट मे बताया हे। कि डेगूॅ से बचाव के उपाय बताये जा रहे हे। पानी साफ बर्तन के सैंपल लेकर डेगूॅ के लार्वा के सैंपल लिये जा रहे।और मच्छरदानी मे सोने की सलाह दी जा रही हे। साप्ताह मे एक बार मिटटी के तेल का छिडकाव करने की सलाह दी जा रही हें आस पास गण्डा मे पानी न भरने दिया जाये।
जिला के प्रत्येक बीएमओ के संरक्षण मे बंगाली झोलाछाप डाॅक्टर अपनी अपनी क्लीनिक खोले बैठे हुये हे। और भोली भाली जनता कोेेेेेेे हर प्रकार का इलाज करने का विश्वास देकर मोटी रकम वसूल रहे हे। पलेरा क्षेत्र स्यावनी, महेवा, जेवर, खरो,नुना, मेदवारा,पृथ्वीपुर क्षेत्र मे नगर सहित बम्होरी, ज्यौरामौरा, लडवारी, आदि।