अमित शर्मा/लाड़कुई। शौचालय निर्माण व ग्राम पंचायत में होन वाले विकास कार्यो के लिये शासन की ओर दी गई राशि का सचिव व सरपंच के द्वारा गबन किए जाने के बाद। एसडीएम हरिसिंह चौधरी के द्वारा जनपद क्षेत्र के 4 सचिवों एवं 1 सरपंच पर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की है।
इस संबंध में एसडीएम ने अपने आदेश में बताया कि ग्राम पंचायत बोरखेडा कला में पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण व सचिव बदामीलाल मांझी के द्वारा विकास कार्यो के लिये दी गई 994702 रूपये की राशि का गबन करते हुए विकास कार्यो में खर्च नही किया।
वहीं बसंतपुर पांगरी के पूर्व सचिव अब्दुल नईम के द्वारा ग्राम में बनने वाले प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये आई लगभग 99 हजार रूपये की राशि का दुरूपायोग किया। ग्राम पंचायत सिंहपुर के सचिव राकेश बारेला ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिये 384817 रूपये व बसंतपुर पॉगरी के सचिव मुकेश कुशवाह ने भी 229200 रूपये की राशि का गबन किया।
लाड़कुई | सीहोर | मध्य प्रदेश