भोपाल में मोदी की LED फेल, सड़कों पर अंधेरा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट में एलईडी का उपयोग करने की वकालत की थी। भोपाल नगरनिगम ने उनकी मंशा का पालन किया और शहर भर में एलईडी लगवा दीं परंतु अब ज्यादातर एलईडी बंद पड़े हैं, सड़कों पर अंधेरा है और मामला उलझा हुआ है।

राजधानी में नगर निगम द्वारा दिल्ली की सर्वो-टेक कंपनी से शहर के 24 स्थानों पर एलईडी लाइटें लगवाई गई थीं। इनके मेंटनेस का काम भी कंपनी को ही करना था। शहर में आधी से ज्यादा ये लाइटेंं बंद पड़ी हैं लेकिन कंपनी इन्हें ठीक नहीं कर रही है। शनिवार की रात जब शहर में तेज बारिश हुई तो लिंक रोड दो पर लगीं लगभग सभी एलईडी बंद हो गईं। तब से ये बंद ही पड़ी हैं।

जेके रोड पर लगी कई एलईडी तो चोरी हो गई हैं। इनके अलावा मैदा मिल, पद्मनाभ नगर, अशोका गार्डन, रायसेन मेन रोड, आनंद नगर, जेके रोड, गौतम नगर, आईएसबीटी (नाके से चेतक ब्रिज तक) चेतक ब्रिज, लिंक रोड दो और तीन, चार इमली क्षेत्र, वीआईपी रोड, राज भवन, बिड़ला मंदिर, वल्लभ भवन आदि के मुख्य मार्गों पर भी ये लाइटें बंद हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !