भोपाल। सही समय पर सिलेंडर की डिलीवरी नहीं दी तो जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। मामाला भोपाल के शाहजहांनाबाद का है। जहां रहने वाले अवधनारायण पाठक ने प्रियंका गैस एजेंसी में 27 दिसम्बर 2013 को गैस बुक कराई थी। लेकिन 8 जनवरी 2014 तक सिलेंडर की डिलीवरी नहीं हुई।
अवध नारायण ने इसकी शिकायत भोपाल कलेक्टर से की। जिला प्रशासन ने जांच के बाद कोहेफिजा पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसको लेकर प्रियंका गैस एजेंसी के मैनेजर शब्बीर ने कोर्ट में भी शरण ली, लेकिन कोर्ट ने भी जिला प्रशासन के फैसले को सही ठहराया। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।