शिवपुरी। जिले में फर्जी डीएड कॉलेज का संचालन हो रहा था। श्रीराम इंस्टीट्यूट के नाम से चल रहे इस गोरखधंधे में सबकुछ वैसा ही चल रहा था जैसा डीएड के कोर्स में होता है। हमारे सहयोगी प्रकाशन शिवपुरीसमाचार.कॉम की छापामार कार्रवाई में यह फर्जी कॉलेज पकड़ा गया और इसके संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
शिवपुरी शहर के प्रख्यात स्कूल भारतीय विद्यालय से मिलता जुलता नाम वाले एक स्कूल भारतीयम विद्यालय में फर्जी बीएड कोर्स की परीक्षाएं संचालित हो रहीं थीं। इसी दौरान हमारे सहयोगी प्रकाशन शिवपुरीसमाचार.कॉम की टीम को सूचना मिली और मात्र 2 घंटे की छानबीन ने पूरे काले कारोबार की पोल खोलकर रख दी। श्रीराम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आमोल रजक ने छात्रों को कर्नाटक यूनिवर्सिटी से डीएड कराने का वादा किया था। हमारी टीम ने जाकर पोल खोली कि यह पूरी प्रक्रिया ही अवैध है। तब जाकर प्रशासन की आंख खुली और कार्रवाई शुरू हुई।