SIR FAQs: मतदाताओं के सामान्य सवालों के जवाब, वोटर लिस्ट का special intensive review

एसआईआर के दौरान मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मप्र ने मतदाताओं द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं। जिससे मतदाताओं के दिमाग में उठने वाले सवालों का आसानी से समाधान किया जा सके। 

प्रश्न 1-विशेष गहन पुनरीक्षण की अर्हता तिथि क्या है?
उत्तर -गहन पुनरीक्षण दिनांक 01/01/2026 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत किया जा रहा है।
प्रश्न 2-मध्यप्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना फार्म किस दिनांक की निर्वाचक नामावली पर आधारित हैं?
उत्तर -01/10/2025की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 27/10/2025 तक अपडेटेड निर्वाचक नामावली के आधार पर गणना पत्रक तैयार किए गए हैं।
प्रश्न 3-दिनांक 27/10/2025 के निर्वाचक नामावली में उपलब्ध प्रत्येक निर्वाचक को पृथक -पृथक गणना पत्रक भरना पड़ेगा या फिर एक ही गणना पत्रक में एक परिवार समावेशित होगा?
उत्तर -प्रत्येक निर्वाचक का गणना पत्रक पृथक-पृथक होगा।

प्रश्न 4-गणना पत्रक किसके द्वारा प्रदाय किए जाएंगे?
उत्तर -गणना पत्रक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत बूथ लेवल आफिसर द्वारा प्रत्येक निर्वाचक को या उनके परिवार के सदस्य को प्रदान किए जाएंगे।

प्रश्न 5-गणना अवधि क्या होगी तथा गणना पत्रक का वितरण एवं प्राप्ति कौन करेगा?
उत्तर -गणना अवधि दिनांक 04/11/2025से 04/12/2025 तक रहेगी, जिसमें बीएलओ द्वारा प्रत्येक निर्वाचक के घर जाकर उन्हें गणना पत्रक प्रदाय किया जाएगा। तथा बीएलओ द्वारा ही इसकी प्राप्ति की जाएगी।

प्रश्न 6-यदि कोई निर्वाचक का परिवार किन्हीं कारणों से बाहर गया हुआ है तो निर्वाचक को गणना पत्रक किस प्रकार प्राप्त होगा?
उत्तर -बीएलओ द्वारा पुष्टि हो जाने पर उस घर में रहने वाले निर्वाचक के फॉर्म दरवाजे के नीचे से सरकाकर उपलब्ध कराएंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि किसी अन्य को अर्थात निर्वाचक अथवा उनके परिवार के सदस्यों के अलावा किसी अन्य को फार्म नहीं दिए जाएंगे।

प्रश्न 7-यदि कोई निर्वाचक एवं उसका परिवार गणना अवधि में कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं होता है तो उन निर्वाचकों को किस तरह से अपना फॉर्म जमा करना होगा?
उत्तर -बीएलओ प्रत्येक निर्वाचक के घर फार्म प्राप्ति के लिए गणना अवधि में तीन बार जाएंगे तथा सामान्यतः दो विजिट के बीच 3 से 5 दिन का अंतराल रहेगा।

प्रश्न 8-निर्वाचक ऑनलाइन भी गणना पत्रक भर सकता है?
उत्तर -https://voters.eci.gov.in एवं https://ceoelection.mp.gov.in/ पर गणना पत्रक भरने की सुविधा उपलब्ध है।

प्रश्न 9-गणना पत्रक में क्या जानकारी चाही गई है?
उत्तर- गणना में सबसे प्रथम निर्वाचक की दिनांक 27/10/2025 की स्थिति में निर्वाचक नामावली में उपलब्ध प्रविष्टि जिसमें निर्वाचक का नाम, ईपिक नंबर, पता, मतदान केंद्र क्रमांक व नाम, विधानसभा का नाम, राज्य का नाम तथा फोटो प्रिफिल्ड अंकित रहेंगे। साथ ही नवीन फोटो चस्पा के लिए स्थान दिया हुआ है, जिसमें निर्वाचक अपनी नवीन फोटो अंकित कर सकेंगे। इसके बाद निर्वाचक की सामान्य जानकारी जैसे जन्मतिथि, आधार संख्या (optional) मोबाइल नंबर, पिता/अभिभावक का नाम एवं उनका ईपिक क्रमांक (यदि उपलब्ध हो तो), मां का नाम एवं उनका ईपिक नंबर (यदि उपलब्ध हो तो), पति या पत्नी का नाम (यदि लागू हो तो) तथा उनका ईपिक नंबर (यदि उपलब्ध है), पिछले एसआईआर की मतदाता सूची में मतदाता का विवरण, रिश्तेदार का पिछले एसआईआर का विवरण भरा जाना है।

प्रश्न 10-पिछले एसआईआर का विवरण निर्वाचक को कैसे प्राप्त होगा?
उत्तर -https://voters.eci.gov.in/ एवं https://ceoelection.mp.gov.in/ पर पिछले एसआईआर का विवरण उपलब्ध है तथा कई प्रदेशों का डाटा सर्च द्वारा भी अपना विवरण प्राप्त कर भर सकते हैं। साथ ही बीएलओ भी इस कार्य में फॉर्म प्राप्ति के समय आपकी सहायता करेंगे। Report: आशीष शर्मा.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!