PhysicsWallah आजकल काफी सुर्खियों में है और इसके साथ Alakh Pandey and Prateek Boob की भी काफी चर्चा हो रही है। इसलिए नहीं कि आईपीओ आने वाला है बल्कि इसलिए कि ऐसा कैसा आईपीओ आने वाला है। जैसे क्लास में टीचर बच्चों से कहता है, कुछ मत सोचो मुझ पर विश्वास करो। बिल्कुल वैसे ही शेयर बाजार में सार्वजनिक प्रस्ताव के लिए प्रस्तुत किया गया डॉक्यूमेंट RHP बोल रहा है कि "अलख और प्रतीक" पर भरोसा करो और इन्वेस्ट कर दो। तुम्हारे पैसे का क्या करना है वह दोनों देख लेंगे।
PhysicsWallah Limited IPO: खतरों के खिलाड़ियों के लिए
PhysicsWallah IPO ने शेयर मार्केट के सामने एक नई चुनौती पेश कर दिए। स्टॉक एक्सचेंज के वह इन्वेस्टर जो कहते हैं कि, हाई रिस्क लेने में भी उन्हें कोई संकोच नहीं होता। यह आईपीओ शायद उनके लिए ही बनाएं क्योंकि जितनी रिस्क इस कंपनी में है, इतनी शायद ही किसी में हो। कंपनी के फाइनेंशियल देखकर किसी को भी चक्कर आ जाएंगे। 31 मार्च 2023 को कंपनी 84 करोड़ के घाटे में थी और 1 साल बाद 31 मार्च 2024 को कंपनी 1100 करोड़ की घाटे में थी। अगले साल 31 मार्च 2025 को घाटा घटकर 243 करोड़ रह गया लेकिन इस साल सिर्फ तीन महीना का घाटा 127 करोड़ है। सिर्फ 3 महीने में 127 करोड़ का घाटा यानी साल भर में 500 करोड़ का लॉस देने वाली है फिर भी गर्व से कह रही है कि 2024 की क्लोजिंग की तुलना में 2025 की क्लोजिंग में 78% PAT इंप्रूव किया है।
PhysicsWallah कंपनी लॉस में लेकिन इन्वेस्टर्स को 10800 प्रतिशत का रिटर्न
फिजिक्स वाला कंपनी लॉस में है और आने वाले दिनों में भी इसका प्रॉफिट बनने की संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी पिछले 6 साल में कंपनी के इन्वेस्टर्स को 10800% प्रॉफिट चाहिए। अलख पांडे और प्रतीक बूब को जो शेयर ₹10 में मिले थे। आज उनको ₹1090 में बेचा जा रहा है। दोनों टीचर है अपने आप को चतुर समझते हैं। इसलिए उन्होंने ₹10 वाले शेयर के 10 टुकड़े कर दिए और ₹1 वाले शेयर के लिए आईपीओ प्राइस 109 रुपए मांग रहे हैं। यानी कि अपने इन्वेस्टमेंट पर जो उन्होंने अपने पिताजी से उधार मांग कर या अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखकर नहीं किया बल्कि यूट्यूब से पैसा कमा कर किया है, दोनों को सालाना 116% से ज्यादा रिटर्न चाहिए, जबकि कंपनी लगातार लॉस में चल रही है।
PhysicsWallah YouTube Channel कभी भी बंद हो सकता है
PhysicsWallah के सभी यूट्यूब चैनल को मिलाकर सवा करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। यह बात उन्होंने अपने परिचय में प्रमुखता से बताई है। YouTube सब्सक्राइबर गर्व की बात होती है, बधाई दी जा सकती है लेकिन क्या इन्वेस्ट भी किया जा सकता है। वह भी तब जब YouTube Channel एक कोचिंग सेंटर का हो। जिसमें स्टूडेंट आते जाते रहते हैं। आज सवा करोड़ है और यदि कल कोई हैशटैग वायरल हो गया तो 15 लाख रह जाएंगे। इसके अलावा YouTube Channel किसी की प्रॉपर्टी थोड़े ही है। वह तो Google की प्रॉपर्टी है। PhysicsWallah फ्री में वीडियो अपलोड करता है, Google को किराया तक नहीं देता। सब जानते हैं कि यह अस्थाई है। बिल्कुल मैरिज गार्डन की तरह सुंदर सेटअप लेकिन अपना पक्का घर नहीं है।YouTube की कोई पॉलिसी बदली, डोनाल्ड ट्रंप को गुस्सा आ गया या फिर कोचिंग क्लास में इतिहास गलत पढ़ा दिया तो पूरा चैनल ही गायब हो जाएगा।
हाई रिस्क फैक्टर: अलख और प्रतीक को कुछ हो गया तो?
पब्लिक को ipo listing gain मिले या ना मिले। GMP कितना भी काम रहे लेकिन अलख और प्रतीक दोनों को 190-190= 380 करोड रुपए मिलना पक्का है। मार्केट में IPO Objectives बताने होते हैं। पब्लिक को बताना होता है कि आपके पैसों का क्या करेंगे। अपना पूरा बिजनेस प्लान खोल कर रख देना पड़ता है। फिजिक्स वाला आईपीओ में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। Objects of the Issue में टोटल 9 पॉइंट्स बताएं लेकिन इन सब का मतलब सिर्फ एक है "अलख और प्रतीक पर आंख बंद करके भरोसा करो"। ऐसा लग रहा है जैसे यह आईपीओ फिजिक्स वाला कंपनी का नहीं बल्कि Alakh Pandey and Prateek Boob का है।
यह बात सही है कि दोनों ने मिलकर 6 साल में एक साम्राज्य स्थापित कर लिया है परंतु इसमें स्थाई कुछ भी नहीं है। एक गर्म हवा का झोंका, पूरी बर्फ को पानी पानी कर सकता है। कंपनी 100% अलख और प्रतीक पर डिपेंड करती है और इन दोनों को तो आप जानते ही हो। 2024 में अपने 40% टीचर्स निकाल दिए थे। कई बार स्टूडेंट इनके खिलाफ प्रोटेस्ट कर चुके हैं। मीडिया अक्सर नेगेटिव हो जाता है। शॉर्ट टर्म प्रॉफिट तो दिखाई नहीं दे रहा, कहते हैं कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ऐसी कंपनी का चुनाव करना चाहिए जो SOP का पालन करते हुए अपने आप चलती हो। किसी फाउंडर या डायरेक्ट पर डिपेंड ना हो। यहां पूरी कंपनी AP पर डिपेंड है। जरा सोचिए, यदि कोई भी ऐसी स्थिति बन गई, AP एक साथ नहीं रहे, पार्टनरशिपिंग टूट गई, कुछ और अप्रिय हो गया तो पब्लिक के इन्वेस्टमेंट का क्या होगा?
इस मामले को और गहराई से समझना है तो यह वीडियो जरूर देखिए
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ आर्टिकल RHP के आधार पर सोशल मीडिया पर चल रही प्रतिक्रिया से प्रेरित है। इसके माध्यम से हम केवल नॉलेज और एजुकेशन दे रहे हैं। निवेश करना अथवा नहीं करना हमेशा निवेशक का फैसला होता है। अतः कृपया सभी प्रकार की पॉजिटिव-नेगेटिव जानकारी को पढ़ने के बाद ही अपना डिसीजन बनाएंगे। ऊपर वीडियो में पॉजिटिव बातें भी बताई गई है।
.webp)