BHOPAL आलमी तब्लीगी इज्तिमा: ट्रैफिक का ऐसा जाम लगेगा कि भइया, घर से निकलने से पहले दो बार सोचना

भोपाल, 13 नवंबर
: घासीपुरा-ईंटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में लाखों जायरीन आनेवाले हैं। शहर में ट्रैफिक का ऐसा तूफान आएगा कि सड़कें जाम से भर जाएंगी। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है और स्पेशल ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। खासतौर पर आखिरी दिन यानी 17 नवंबर की सुबह दुआ की नमाज के वक्त पुराने शहर से इज्तिमा स्थल की ओर भारी भीड़ उमड़ेगी। तो भइया, अगर जरूरी न हो तो इन रास्तों से बचना ही बेहतर!

पुराने शहर से इज्तिमा तक का दबाव: जाम का फुल्ला हो जाएगा!

17 नवंबर सुबह 6 बजे से ही पुराने भोपाल के मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लांबाखेड़ा से करोंद, भोपाल टॉकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी, नादरा बस स्टैंड, भारत टॉकीज, बोगदा पुल वगैरह इलाकों में वाहनों का बोझ इतना बढ़ेगा कि सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस वाले कह रहे हैं, "अरे जनता भाई, इन रास्तों से दूर रहो, वैकल्पिक रोड का जुगाड़ कर लो!" तो हां, प्लानिंग से चलो, वरना घंटों फंस जाओगे।

एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन वालों के लिए आसान रास्ते: घबराओ मत!

फ्लाइट पकड़नी है? तो वीआईपी रोड, लालघाटी होकर एयरपोर्ट पहुंच जाओ, कोई दिक्कत नहीं। ट्रेन का इंतजार है? रोशनपुरा, लिंक रोड-2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज, प्रभात चौक, 80 फीट रोड से प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ निकल लो। पुलिस ने ये रूट्स खासतौर पर साफ रखने का वादा किया है, तो चिंता मत करो भइया!

बसों का डायवर्जन: स्टैंड पर न जाकर सीधे आईएसबीटी!

सागर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की बसें मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ से गुजरकर आईएसबीटी तक पहुंचेंगी। नादरा बस स्टैंड की तरफ बसों का एंट्री बंद रहेगी। विदिशा वाली बसें सूखीसेवनिया-छैपड़ा बायपास-भानपुर रोटरी तक ही आएंगी। बैरसिया से आनेवाली बसें गोलखेड़ी-तारासेवनिया-मुबारकपुर बायपास-खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड पहुंचेंगी। तो बस यात्रियों, रूट चेक कर लो, वरना भटक जाओगे!

भारी वाहनों पर सख्ती: डंपर-ट्रक बाहर ही रहो!

15 नवंबर सुबह 7 बजे से बैरसिया रोड से करोंद चौक तक डंपर, मिक्सर जैसे भारी वाहनों का घुसना बंद। 17 नवंबर सुबह 4 बजे से तो पूरे भोपाल में सीमावर्ती जिलों से मालवाहक ट्रक-प्लस एंट्री पर फुल स्टॉप! मुख्य डायवर्जन ऐसे हैं: इंदौर-सीहोर वाले भारी वाहन सीहोर बॉर्डर पर रुकेंगे या इच्छावर-बुधनी रूट से डायवर्ट। गुना-राजगढ़ ट्रक ब्यावरा पर रोके जाएंगे या कुरावर-श्यामपुर-सीहोर मार्ग लेंगे। रायसेन-मंडीदीप वाले बिलखिरिया पर रुकें। विदिशा से बैरसिया मार्ग पर वाहन भोपाल एंटर ही न करें। हल्के वाहनों के लिए इंदौर से होशंगाबाद जाने वाले सीहोर-झागरिया-भदभदा-मानसरोवर-मिसरोद रूट यूज करें। बैरसिया हल्के वाहन गोलखेड़ी-तारासेवनिया-परवलिया रोड से एंटर करें।

इज्तिमा पार्किंग: सब सेटल, 300 एकड़ में जगह भरपूर!

जायरीनों के वाहनों के लिए विदिशा साइड से लांबाखेड़ा बायपास चौराहा से, सीहोर-राजगढ़ से मुबारकपुर-मीना बायपास से, बैरसिया से गोलखेड़ी जोड़ से पार्किंग में घुसो। दोपहिया, चारपहिया, बस सबके अलग जोन हैं। कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. उमर हफीज ने बताया, "इस बार पंडाल 100 से बढ़ाकर 120 एकड़ का हो गया। पार्किंग एरिया 300 एकड़ से ज्यादा, कुल 70 जोन बनाए ताकि जाम न लगे।" तो चिंता मत, जगह मिलेगी!

हेल्पलाइन पर कॉल करो, पुलिस साथ है!

ट्रैफिक पुलिस अपील कर रही है, "भाई लोग, नियम मानो, सहयोग दो!" अगर कहीं फंस जाओ तो ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0755-2677340, 2443850) या हेल्पलाइन (7587602055) पर फोन घुमा दो। भोपाल शहर इज्तिमा की मेहमाननवाजी के लिए तैयार है, बस थोड़ा सब्र रखना पड़ेगा। जय हो!
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!