राशि के अनुसार करें शिवलिंग का अभिषेक

भगवान शिव की आराधना के साथ अलग-अलग राशि के जातक अपने राशि स्वामी के ग्रहों के अनुसार अभिषेक करें तो खासा लाभ मिलता है।
सूर्य (सिंह): शिवलिंग पर रूद्रपाठ करते हुए शहद से अभिषेक करें।
चंद्र (कर्क): शिवलिंग पर गंगाजल या दूध से अभिषेक करें।
मंगल (मेष, वृश्चिक) : शिवलिंग पर दूध में हल्दी मिलाकर अभिषेक करें।
बुध (मिथुन, कन्या): शिवलिंग पर रूद्रपाठ करते हुए गंगाजल से अभिषेक करें।
गुरु (धनु, मीन): शिवलिंग पर दूध में केसर घोल कर अभिषेक करें।
शुक्र (वृष, तुला): शिवलिंग पर दही में शक्कर घोलकर या पंचामृत से अभिषेक करें।
शनि (मकर, कुम्भ): शिवलिंग पर रूद्रपाठ करते हुए गंगा जल, दूध या दही से अभिषेक करें और साथ में काले तिल जरूर अर्पित करें।
राहू-केतु: शिवलिंग पर भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करें व धतूरा अवश्य अर्पित करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !