मुश्ताक खान। दोस्तों बहुत गंभीर विषय पर चर्चा है और इस चर्चा में हमारे प्रतिनिधियों की सहमती आवश्यक है यदि आज इन लोगो ने अपने व्यक्तिगत हित के चलते अपनी सहमति प्रदान नही की तो मेरा मध्यप्रदेश के समस्त अध्यापको संवर्ग, संविदा शिक्षक,,गुरुजियो से निवेदन है की वो इनमे से किसी का साथ ना दें क्युकी इनका इरादा कुछ सार्थक ना कर अपना हित साधना है।
दोस्तों इस पोस्ट पर सभी संघो के प्रतिनिधि अपनी सहमती आवश्यक रूप से प्रदान कर अपने आपको प्रमाणित करे की वो सच्चे अध्यापक हितेषी है और अध्यापक हित हेतु हर संभव प्रयास करना चाहते है। यदि ये सभी श्री पाटीदार, श्री मनोहर दुबे,श्री ब्रजेश शर्मा,,श्री भरत पटेल एक होकर कुछ सफल व सार्थक करना चाहते है तो हमारी आम अध्यापक टीम के जाबांज बिना किसी पद के इनके साथ समस्त मतभेद भूलकर अंतिम दिन तक डटे रहेंगे।
उपरोक्त सभी संघ एक साथ यदि आते है तो रणनीति व शपथ पत्र पर सभी से मांग पूरी ना होने तक डटे रहने की स्वीकृति ली जावेगी एवं हमारा एतिहासिक आन्दोलन इसी माह के अंतिम सप्ताह से भोपाल में प्रारम्भ कर दिया जाएगा जो की 5 सितम्बर के विरोध व बहिष्कार के साथ आगे बढेगा। व सम्पूर्ण आन्दोलन करो या मरो की तर्ज पर होगा। यदि आप सभी अपनी सहमती प्रदान करना चाहते है तो तत्काल अपनी सहमती प्रदान कर आगामी सप्ताह में रणनीति व प्रयास व एकता व शपथ पत्र कार्रवाही कर युद्ध का उदघोष करने हेतु भोपाल में उपस्थित होकर चर्चा करे व मिलकर अंतिम सप्ताह से भोपाल में अपनी सामूहिक अंतिम जंग का एलान करे मित्रो यदि अभी भी आप ने कुछ सार्थक कदम नही उठाया तो शायद ही अध्यापक संविदा गुरूजी को कुछ मिल सकेगा।
सामूहिक संघर्ष समिति की एक मात्र मांग-एक मुश्त छठा वेतन सहित शिक्षा विभाग में अन्य नियमित शिक्षको की भाँती वेतन भत्ते प्रदान कर संविलियन किया जाए रहेगी इस से कम कुछ नही।
सभी प्रतिनिधि सोचे समझे और निर्णय कर सहमती प्रदान करें क्यूंकी आम अध्यापक टीम का सामूहिक संघर्ष समिति हेतु ये अंतिम प्रयास है अतः अपने स्व-हित व व्यक्तिगत हितो को भूलकर एक जाजम पर आये और अपना वजीव हक़ प्राप्त करे। यदि प्रतिनिधि चाहे तो अपनी सहमती मुझे मेरे मोबाइल नम्बर पर भी प्रदान कर सकते है आप सभी सोच लेना यदि आज एक नही हुए तो मेरे निवेदन के बाद आप सभी के एकल प्रयासों और आन्दोलन का क्या हाल होगा ये पूर्व के प्रयासों में आप अच्छे से जान चुके है अतः कुछ अच्छा करने का प्रयास कर एक होने हेतु आगे आये।
आम अध्यापक टीम का एक सार्थक प्रयास-
आपका आम अध्यापक मित्र
मुश्ताक खान
भोपाल
मोबाइल नंबर-9179613685