कमलनाथ की जयकार लगा रहे मजदूर की मौत

भोपाल। जबलपुर में कमलनाथ की अगुवाई में 20 हजार लोगोंं ने जेलभरो आंदोलन में भाग लिया। इसी भीड़ में शामिल था एक मजदूर कन्हैया चौधरी। आंदोलन की हाशहुश में कन्हैया घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कमलनाथ ने पूरे आंदोलन के दौरान कन्हैया का हाल जानने का प्रयास तक नहीं किया।

मध्यप्रदेश के जबलपुर शुक्रवार को व्यापमं घोटाले के विरोध में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की अगुवाई में रैली निकाली गई। जिसमें एक युवक बस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कमलनाथ के स्वागत के लिए निकले काफिले की बस में बैठने के चक्कर में कन्हैया बस से गिर कर घायल हो गया।
हालांकि, आनन- फानन में घायल को गंभीर हालत में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती कराया परंतु इसके बाद सभी कार्यकर्ता वहां से चंपत हो गए।

बताया जा रहा है कि जबलपुर में निकाली गई रैली मे भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेसी हर घर से किसी न किसी को ले जा रहे थे। उन्हीं में पेशे से मज़दूर एक युवक कन्हैया चौधरी भी शमिल हो गया। कन्हैया ने अपने बयान में बताया कि, शुक्रवार दोपहर वह रोज़ाना की तरह काम पर जा रहा था, तभी कांग्रेस के नेता उसके घर आए और एक टीशर्ट का लालच देकर उसे रैली में जबरन ले गए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!