इंदौर। मंडलोई कोचिंग क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट को टीचर ने इतनी तेजी से मारा कि उसके कान का पर्दा ही फट गया।
बापट सुखलिया में रहने वाले वैष्णव स्कूल के शिक्षक वीरेंद्रसिंह परमार ने बताया कि उनका बेटा विजय परमार जो 12वीं का स्टूडेंट है पढ़ने के लिए नंदानगर स्थित मंडलोई कोचिंग क्लास जाता है।
शनिवार को यहां मैथ्स का टेस्ट था। टेस्ट पूरा करने के बाद विजय ड्राइंग करने लगा। इसी बीच कोचिंग क्लास में मौजूद टीचर नितिन राजपूत ने उसे ड्राइंग करते देख लिया। पहले तो उन्होंने विजय को खूब डांटा और फिर गुस्से में आकर विजय को कई थप्पड़ जड़ दिए।
इसके बाद जब विजय घर पहुंचा तो उसके कान में बहुत दर्द होने लगा। जिससे घबराकर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। टेस्ट करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि विजय के कान का पर्दा फट गया है। बाद में जब उन्होंने विजय से पूछताछ की तो उसने उन्हें टीचर द्वारा मारने की बात बताई।
गुस्साए परिजनों ने अब कोचिंग संचालक और आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत के साथ परदेशीपुरा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।