कर्मचारियों ने संडे को भी किया काम | कलाम को सलाम

Bhopal Samachar
जयपुर/सीकर। जनता के जनप्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जयपुर में सभी डाकघर कर्मचारियों ने रविवार को भी काम किया। वहीं, सीकर में एसके अस्पताल के चिकित्सकों ने निर्धारित समय से दो घंटे ज्यादा ओपीडी में बैठकर मरीजों का उपचार किया।

कलाम ने कहा था कि जब मेरा निधन हो तो अवकाश न किया जाए बल्कि उस दिन ज्यादा काम हो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कलाम की इसी प्रेरणा को अपने जेहन में रख जयपुर में डाककर्मचारियों ने घर-घर डाक पहुंचाई। इस दौरान जवाहर नगर, जीपीओ, शास्त्रीनगर समेत अधिकांश डाकघरों में कर्मचारियों की उपस्थिति शतप्रतिशत रही।

केरल में स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर खुले
तिरुवनंतपुरम। अब्दुल कलाम को केरल के कुछ सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने रविवार को भी काम कर अनूठी श्रद्धांजलि दी। केरल के मुख्य सचिव जीजी थाम्पसन ने 28 जुलाई को ट्वीट कर बताया था कि रविवार को राज्य के सरकारी दफ्तरों में काम होगा लेकिन मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था। मुख्यमंत्री के इनकार के बावजूद राज्य के स्वास्थ्य निदेशालय ने रविवार को काम किया।

पहले श्रद्धांजलि, फिर कामकाज
जयपुर सिटी डिवीजन के लिए पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत डाकघर कर्मचारी सुबह नियत समय पर दफ्तर पहुंचे। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को श्रद्धांजलि दी और फिर डाक बुक करने से लेकर छंटाई व वितरण का काम शुरू किया।
इस दौरान शहर के सभी 84 डाकघर में रविवार को भी कामकाज किया गया। डाकघर के कर्मचारी घर-घर डाक लेकर पहुंचे, जहां लोग रविवार को डाक के लिए ‘घंटीÓ बजने से आश्चर्य में पड़ गए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!