पूर्वी दिल्ली। गाजियाबाद के विजयनगर में एक लड़की का गैंगरेप करने के लिए कालाजादू का उपयोग किया गया। 19 साल की पीड़िता को पहले एक लड़के ने दोस्ती के जाल में फंसाया फिर तांत्रिक के पास ले गया। तांत्रिक ने कालाजादू कर डर दिखाया और युवती के साथ गैंगरेप किया गया। 72 साल के तांत्रिक ने युवती को 19 दिन तक बेहोश रखा और कई लोगों बारी बारी रेप करते रहे।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय कुमार के मुताबिक 23 वर्षीय पीडि़ता शकरपुर इलाके में रहती है। 24 जुलाई को उसने शकरपुर थाने में शिकायत दी कि एक वर्ष पूर्व स्कूल ब्लॉक में रहने वाला उसका मित्र अक्षय उर्फ हनी, उसे गाजियाबाद में तांत्रिक अब्दुल मुशर्रफ के पास ले गया था।
यहां तांत्रिक ने उसे और उसके भाइयों को काले जादू से मारने का डर दिखाकर हनी के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने फोन से उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद 4 जुलाई को हनी पीडि़ता को वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर तांत्रिक के पास ले गया। यहां तांत्रिक ने उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद वह बेसुध हो गई। उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। यहां 19 दिन तक उसे बंधक बना कर रखा गया। इस दौरान दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पैसे लेकर दो अन्य लोगों से भी जबरदस्ती संबंध बनवाए।
पीडि़ता ने बताया कि उन्होंने उसके जेवर और मोबाइल फोन अपने पास रख लिए और सादे पेपर पर हस्ताक्षर भी कराए। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागी और पुलिस को सूचना दी।