नीमच। मंदसौर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर को सरकार ने एक और बड़े पद से नवाजा है। श्री गुर्जर को किसान कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनाकर लालबत्ती प्रदान की गई है।
बंशीलाल गुर्जर ऐसे जमीनी नेता है, जिन्होंने सरपंच पद के चुनाव से शुरूआत की। वे गृह नगर मंदसौर से सरपंच बने। किसानों के साथ हर वक्त् खडे रहने वाले इस नेता के गांव-गांव में सैकडों समर्थक तो है ही वहीं भोपाल से लेकर दिल्ली तक कई वरिष्ठ नेता प्रशसंक है। सालों पहले लालघाटी से राजनीति की शुरूआत करने वाले बंशीलाल गुर्जन ने पहले तो किसानों की मंडी को चमन किया।
इनके काम जनता में तो नजर आ ही रहे है वहीं दूसरी और संगठन के प्रति कडी निष्ठा और पार्टी के प्रति लगन ने इन्हें उभरते हुए सितारे की पायदान पर खडा कर दिया है। किसान कल्याण आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद नीमच और मंदसौर संससदीय क्षेत्र को लाल बत्ती मिलने में चारो और खुशी का माहौल है और समर्थक श्री गुर्जर का स्वागत करने के लिए उमड रहे है।
लोकसभा टिकिट के दावेदार थे गुर्जर
मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र में श्री गुर्जर का अच्छा वर्चस्व है। लोकसभा चुनाव के वक्त् वे टिकिट के प्रबल दावेदार थे। किन्तु पार्टी ने उन्हें टिकिट नहीं दिया। संगठन के बडे नेताओं और सीएम शिवराजसिंह चौहान ने श्री गुर्जर से बात की। तभी यह तय हो गया था कि श्री गुर्जर को बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा।