नरोत्तम मिश्रा का जादू: 22 मिनट में 271 निर्माण कार्यों की समीक्षा

भोपाल। शिवराज के राइट हेंड नरोत्तम मिश्रा किसी जादूगर से कम नहीं। यह हम नहीं सरकारी दस्तावेज बोलते हैं। मिश्राजी सागर के प्रभारी मंत्री हैं। पूरे 140 दिन बाद वो अपने प्रभार वाले जिले में गए। कुल 33 मिनट के दौरा कार्यक्रम में उन्होंने फाइलों का पहाड़ भरा जट्ठा निपटा दिया, मीडिया से मुलाकात कर ली और आंदोलनकारियों को भी समझा दिया।

  • 22 मिनट में उन्होंने 12 विभागों के 271 निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
  • 8 मिनट पत्रकारों से रूबरू हुए।
  • 3 मिनट प्रदर्शनकारी 'आप' कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
  • और पलझ झपकते ही अपनी एसयूवी में सवार होकर भोपाल कूच कर गए।


कुल मिलाकर अपने प्रभार वाले सागर जिले काे प्रभारी मंत्री मिश्र ने सिर्फ 33 मिनट दिए। यह पहला मौका नहीं है। पिछली बार भी वे 30 अप्रैल को पूरे 10 महीने बाद सागर आए थे और जिला योजना समिति की बैठक मात्र 27 मिनट में निपटा दी थी। इस बार भी उन्होंने वही किया, जिसकी चर्चाएं लोग पहले से कर रहे थे कि मंत्री जी आ तो रहे हैं लेकिन मुश्किल से 30 मिनट ही रुकेंगे। हुआ भी यही।

देख ही नहीं पाए कब आए और कब चले गए प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र ने 13 निर्माण विभागों से जुडे़ अधिकारियों से 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रोग्रेस के बारे में फौरी तौर पर जानकारी लेने के बाद उनसे कहा कि जो भी निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो गए है। उन्हें दिसंबर के अंत तक पूरा करें। इसके अलावा जाे भी काम शेष है उन्हें जून 2016 तक हर हाल में पूरा कर लें। समीक्षा के दौरान कलेक्टर अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, जिला पंचायत सीईओ वीएस रावत, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव और निर्माण विभागों के 22 अधिकारी उपस्थित थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!