राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी को कहा डरपोक

नई दिल्ली। कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। राहुल ने कहा, “ठीक है, हम चुनाव हार गए। मुझे लगता था कि आदमी में दम है, लेकिन अब लगता है कि दम नहीं है। मैं मोदी जी से कह रहा हूं कि आप के लिए बड़ी अपॉरच्युनिटी है। ललित मोदी को पकड़ कर यहां लाएं, क्रिकेट की सफाई करें।'' राहुल ने यह भी कहा, “मोदी ने 15 लाख का वादा किया था। न खाऊंगा न खाने दूंगा का वादा किया था। लेकिन दुख की बात यह है कि मोदी संसद में ही नहीं आते। हमें एक बात समझ में आ गई कि पीएम डरता है। हम उन पर इतना दबाव डालेंगे कि ललित मोदी वापस आएगा और क्रिकेट की सफाई हो जाएगी।”

सवालों के जवाब कहां हैं सुषमाजी
राहुल ने कहा, ''सुषमा जी ने कल संसद में लंबी लंबी बातें कीं लेकिन हमने जो दो सवाल पूछे, उनका जवाब नहीं दिया। अरुण जेटली ने भी ललित मोदी को डिफेंड किया। मामला सिंपल है, आईपीएल क्रिकेट में दो नेटवर्क हैं। एक जिसमें देश के युवा बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग देख सकते हैं। दूसरा नेटवर्क ललित मोदी का है। यह बंद कमरों में होता है। करप्शन का नेटवर्क। कल सुषमा जी और अरुण जेटली ने इस करप्शन के नेटवर्क को प्रोटेक्ट किया।''

मैं देश को मोदी से बचाने आया हूं
राहुल ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने से जुड़ी कुछ स्टोरीज चलाने के मामले में चैनलों को दिए गए नोटिस का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ''ये सरकार मीडिया का फ्रीडम छीनना चाहती है। मैं देश के लोगों के फ्रीडम को बचाने आया हूं। यहां लोगों को आरएसएस और नरेंद्र मोदी से बचाने आया हूं।''

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!