शेयर बाजार: सिर्फ 1 रईस के 200 करोड़ डूब गए

चीन के शेयर बाजार में हाहाकार से यहां के सबसे अमीर व्यक्ति को एक दिन में 3.6 अरब डॉलर यानी दो खरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। सोमवार को भारी गिरावट से वैंग जियानलिन ने अपनी कुल कमाई का 10 फीसदी हिस्सा गंवा दिया। यह रकम उनकी पिछले एक साल की कमाई के बराबर थी।

दुनिया के सबसे अमीर लोगों का अध्ययन करने वाली कंपनी ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स ने यह जानकारी दी है। वैंग प्रॉपर्टी और एंटरटेनमेंट कंपनी डैलियन वैंडा के संस्थापक हैं। सोमवार को चीन के शेयर बाजार में 8.49 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई थी, जो 2007 के बाद सबसे बड़ा झटका है। मंगलवार को भी चीन के शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। शंघाई का शेयर बाजार 7.63 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि, इस बीच सेंसेक्स 291 अंक की बढ़त के साथ 26,032 अंक पर बंद हुआ।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!