अब NGO को चंदा दिलाएगा फेसबुक

फेसबुक ने एनजीओ की मदद करने वाले यूजर्स के लिए एक नया फीचर 'डोनेट नाउ' शुरू किया है। इससे उन सभी एनजीओ को फायदा होगा, जिनका ऑर्गनाइजेशन पेज, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक पर बना हुआ है।

गौरतलब है कि 2013 में फेसबुक ने कुछ चुनिंदा एनजीओ के लिए यह सेवा शुरू की थी। डोनेट नाउ बटन आपको फेसबुक पेज के दायीं ओर सबसे ऊपर मिलेगा लेकिन डोनेट करने से पहले आपको एनजीओ का पेज लाइक करना होगा। इसके बाद क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड के माध्‍यम से भुगतान करना होगा, जिसे फेसबुक एनजीओ तक पहुंचाएगा।

इस सर्विस के तहत किसी एनजीओ का पेज लाइक करने के बाद डोनेट करने पर एक संदेश प्रदर्शित होगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि संबंधित एनजीओ फेसबुक से न तो संबद्ध है और न ही फेसबुक इसका प्रचार कर रहा है।

भुगतान का विकल्‍प चुनते ही फेसबुक यूजर को एक एक्‍सटर्नल लिंक पर ले जाएगा, जहां पर ट्रांसेक्‍शन की प्रक्रिया पूरी होगी। गौरतलब है कि इससे पहले फेसबुक ने नेपाल में भूकंप पीड़ि‍तों के लिए 10 मिलियन डॉलर की रकम एकत्रित की थी। लेकिन वह कार्य डोनेट नाउ से एकदम अलग था। उसमें किसी एनजीओ को शामिल नहीं किया गया था।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !