ग्वालियर। 30 लाख रुपए देकर प्री पीजी में एडमिशन कराने के मामले में आरोपी डॉ. ऋचा जौहरी लगातार 2 बार एसआईटी के हाथों से रेत की तरह फिसल गई। फरार होने के बाजवूद एसआईटी ऋचा जौहरी को अरेस्ट नहीं कर पाई, जबकि ऋचा जौहरी ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत हासिल कर ली।
ऋचा जौहरी की बहन ने रविवार को एसआईटी के दफ्तर पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत के आदेश की कॉपी जमा कराई। आदेश में अगली सुनवाई तक ऋचा को अंतरिम जमानत दी गई है।
