जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो युवकों के साथ बाइक पर जा रही एक युवती पर पुलिसकर्मी ने लाठी चला दी। लाठी लगते ही युवती बाइक से गिर गई और रोने लगी। युवती के साथ जा रहे युवकों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। एक युवक का पुलिस से विवाद भी हो गया।
बताया जा रहा है कि ऋषि नाम का युवक अपने विकलांग साथी विकास और परिचित आरती के साथ रविवार रात 9 बजे सदर से सिविक सेंटर बाजार करने जा रहा था। यादगार चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे कैंट पुलिस के स्टाफ ने उनकी बाइक को रोका। जब तक बाइक में ब्रेक लगता, बाइक आगे बढ़ गई। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने बाइक के पीछे बैठी आरती पर लाठी घुमा दी। लाठी लगते ही आरती सड़क पर गिर गई। उसे विकास व ऋषि उठाकर कुछ दूर ले गए। दोनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। विकास और पुलिसकर्मियों का विवाद भी हुआ।
क्षेत्रीयजन ने किया विरोध
आरती के साथ हुई घटना के बाद राहगीर मौके पर जमा हो गए। लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं आरती चोट लगने के कारण खड़ी नहीं हो पा रही थी। पीड़िता लाठी मारने वाले पुलिस कर्मी का नाम राहुल मिश्रा बता रही है।
सूचना पर पहुंचे CSP-TI
सूचना मिलने पर गोरखपुर सीएसपी एमपी प्रजापति और कैंट टीआई अरविंद चौबे मौके पर पहुंचे और पीड़िता से मामले की जानकारी लेते हुए कार्रवाई करने का उचित आश्वासन दिया।
