CBI के सामने खोलूंगा सारे राज: नम्रता के पिता ने कहा

भोपाल। व्यापमं घोटाले में नम्रता डामोर की मौत के मामले में सीबीआई जांच के आदेश के बाद पिता मेहताब सिंह ने एक पल के लिए घर नहीं छाेड़ा है। मेहताब कहते हैं कि मैं सुबह से रात तक घर पर सिर्फ सीबीआई टीम के आने का इंतजार करता हूं।

उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल बाद मुझे अब जाकर न्याय की उम्मीद बंधी हैं। मैं सीबीआई को बताना चाहता हूं कि पुलिस और नेताओं ने कैसे मेरी बेटी की हत्या को छुपाने की साजिश की। बेटी की मौत के 22 दिन बाद भी हम उसे छत्तीसगढ़ में तलाशते रहे। बेटी की मौत से जुड़ी हर वो बात जो मेरे मन में रात दिन कौंध रही है, सीबीआई को बताऊंगा।

पांच जुलाई को मेघनगर में नम्रता के घर पहुंचे टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध मौत के बाद नम्रता की मौत फिर सुर्खियों में है। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले को साधारण दुर्घटना मानकर फाइल बंद कर दी थी लेकिन सीबीआई ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मेहताब कहते हैं कि मैं अपनी बेटी की मौत को हत्या बता रहा था लेकिन पुलिस ने बात नहीं सुनी। न जाने कितने अफसरों को अपनी पीड़ा बताई लेकिन सबने दुत्कार कर भगा दिया।

सीबीआई को मैं पुलिस, नेता और वकील सबकी भूमिकाएं बताऊंगा। मेरी बेटी की हत्या को सामान्य दुर्घटना बताने की साजिश में यह सब शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!