भोपाल। नम्रता डामोर की हत्या करने वाला कितना ताकतवर है, ये तो सभी जानते हैं। बड़ी ही सफाई से हत्या की, लाश को रेलवे ट्रेक पर डाला। एक कहानी बनाई और पॉवर देखिए कि पुलिस आखरी दम तक उसी कहानी को सच मानती रही। सबूतों के बावजूद पुलिस ने नम्रता की हत्या को हत्या नहीं माना। पत्रकार अक्षय सिंह ने पड़ताल की तो उसकी भी हत्या कर दी गई। अब सीबीआई भी उज्जैन और मेघनगर जाने वाली है। सवाल यह है कि यह ताकतवर हत्यारा अब क्या करेगा।
सीबीआई उज्जैन में उस स्थान का मुआयना करेगी, जहां नम्रता की लाश मिली थी। मेघनगर जाकर नम्रता के पिता मेहताब सिंह से भी मिलेगी। शव का पोस्टमार्टम करने वाले उज्जैन के डॉ. बीबी पुरोहित के भी बयान लेगी। पुरोहित ने नम्रता की मौत को हत्या बताया था। इसके अलावा सीबीआई मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. डीएस बड़कुर से भी यह पूछताछ करेगी कि उन्होंने किस आधार पर इसे आत्महत्या बताया था।