भोपाल। मप्र के पूर्व मंत्री एवं शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने व्यापमं घोटाले पर बोलते हुए कहा कि जिसने मौतों के इस घोटाले को जनम दिया, ऐसे मुख्यमंत्री का तो मर जाना बेहतर। याद दिला दें कि केपी सिंह को कांग्रेस का पहलवान कहते हैं। भाजपा कई बार पूरा जोर लगा चुकी है परंतु पिछोर विधानसभा से उन्हें आजतक हराया नहीं जा सका।
शिवपुरी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा घोटाला इससे पहले कभी नहीं हुआ। यह ना केवल मप्र की प्रतिभाओं को कुचलने वाला कांड है बल्कि एक खूनी घोटाला है। जिसके राज्य में ऐसा घोटाला हो गया है, उसके मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आना चाहिए, बल्कि शर्म से मर जाना चाहिए।