हेमराज और सुधाकर का सर कलम करने वाला आतंकी मारा गया

उधमपुर। मेंढर तहसील के बलनोई गांव के पास रविवार की देर रात सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास करने वाले एक आतंकी को सेना के जवानों ने मार गिराया। मारा गया आतंकी पाकिस्तान के हजीरा गांव का रहने वाला है और 2013 में हुए बैट हमले में शामिल था।

खबरों के अनुसार यह वही आतंकी है जिसने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर हेमराज और उसके साथी सुधाकर सिंह को सरहद पर शहीद कर दिया था और दोनों का सर कलम कर दिया था।

8 जनवरी 2013 में दो भारतीय जवानों हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उस दिन सीमापार से पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ आए आतंकवादी हेमराज और सुधाकर सिंह का सिर काटकर अपने साथ लेते गए थे।

घटनास्थल से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता के अनुसार रविवार की देर रात हेल्मेट पोस्ट के पास चारसे पांच आतंकियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। सेना ने नाइट विजन डिवाइसेज से उसकी पुष्टि की।

आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ तड़के तीन बजे से पौने चार बजे तक चली। जवानों की ओर से की गई कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि बाकी वापस पाकिस्तान भागने में सफल रहे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!