भोपाल। मप्र के राजनैतिक मामलों में उमा भारती के विचार मायने रखते हैं परंतु दवाब देखिए कि वो अक्सर ज्वलंत मुद्दों पर चुप करा दी जातीं हैं। व्यापमं मामले में एक बयान जारी करने के बाद वो फिर चुप हो गईं। बोली अब एक महीने बाद ही कुछ कहूंगी।
उमा मंगलवार को सुबह सीहोर के चिंतामण गणेश मंदिर में पहुंची और उन्होंने पूजा-अर्चना की। वहां से वे उज्जैन के लिए रवाना हो गईं। गौरतलब है कि वे सोमवार रात भोपाल पहुंची थीं। रात में अपने निवास पर रुकी थीं, लेकिन किसी नेता व कार्यकर्ता से नहीं मिलीं। मीडिया से भी दूरी बनाए रखी थी।