मप्र में डेरा जमाएंगी मायावती

उपदेश अवस्थी/भोपाल। उत्तरप्रदेश की दिग्गज नेता एवं बसपा सुप्रीमो मायावती अब मध्यप्रदेश में डेरा जमाने की रणनीति बना रहीं हैं। व्यापमं के जरिए वो मध्यप्रदेश में अपनी जड़ें मजबूर करना चाहतीं थीं। प्लानिंग हो रही है कि मायावती मप्र में लम्बा समय गुजारें ताकि व्यापमं के विरोध के जरिए जनता की सहानुभूति भी प्राप्त हो जाए और मप्र में बसपा का ढांचा भी सुधारा जा सके। यदि अगले चुनाव में सीटों की संख्या 4 से 40 हो गई तो बड़ी उपलब्धि होगी।

कांग्रेस की सताई और भाजपा से धोखा खाई मप्र की जनता बड़ी बेसब्री से किसी विकल्प की तलाश कर रही है और अब इसकी भनक देखभर की तमाम क्षेत्रीय पार्टियों को लग गई है। मप्र में भाजपा एवं कांग्रेस के बाद यदि किसी पार्टी का पूरे प्रदेश में नेटवर्क है तो वो बसपा और सपा ही हैं। लोगों को 'आप' से बड़ी उम्मीद थी, परंतु अब वो उम्मीद जाती रही।

जहां तक सपा का सवाल है तो वो फिलहाल मप्र में जमने से रही। सपा हाईकमान उत्तरप्रदेश में बिजीं हैं, नेताजी को टाइम मिलता है तो दिल्ली दौड़ जाते हैं। मप्र को रिश्तेदारों को ऐसे बांट दिया है जैसे शहंशाह अकबर रिश्तेदारों को जागीरें बांट दिया करते थे। नेटवर्क पूरे प्रदेश में हैं परंतु दमदार कुछ भी नहीं हैं। जरा सी सपा में गुटबाजी इतनी है कि उसके पनपने की तो संभावना भी नहीं दिखती।

अब रह गई बसपा। सो उसके लिए काफी मुफीद समय है। पूरे प्रदेश में नेटवर्क है। वोटबैंक भी कमजोर नहीं है। मायावती के पास भी काफी समय है। उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले वो यहां 2-4 महीने तो दे ही सकतीं हैं। मायावती यदि आ गईं और पूरे प्रदेश के दौरे पर निकल पड़ीं तो हर जिले में उन्हे भीड़ मिलेगी। लोग उन्हें सुनना चाहेंगे और व्यापमं के बहाने बसपा की जड़ें कुछ और मजबूत हो जाएंगी। दलबदलुओं की मप्र में वैसे भी कमी नहीं है। चुनाव आते आते कई बदलदलू पेटियां लेकर पहुंच जाएंगे। कुछ जीत भी सकते हैं। टारगेट 4 को 40 करना रहा तो वह पूरा जरूर हो सकता है।

मायावती के मैनेजर्स उन्हें यही समझा रहे हैं। मायावती व्यापमं को लेकर बयान भी जारी कर चुकीं हैं। फिलहाल उनके पंडितों का अध्ययन अंतिम चरण में है। यदि शुभ मुहूर्त निकाल दिया गया तो जल्द ही मायावती मप्र में दिखाई देंगी।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!