इंदौर। सरकारी जमीन पर बने एक हनुमान मंदिर पर भाजपा नेता ने कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं उसने वहां दुकानें तान दीं। जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग की है।
एमओजी लाइन में पीडब्ल्यूडी ने सरकारी आवासों का निर्माण किया है। विभाग के अधीन शासकीय जमीन पर मंदिर भी बने हुए हैं। क्लॉथ मार्केट अस्पताल के पास ही रामदास हनुमान मंदिर है। उसके पिछले हिस्से में एक मकान बना हुआ है, जहां लोग रहते हैं। इसके अलावा परिसर के बायीं तरफ हॉल बना है। यहां रेडीमेड कारखाना चल रहा है। इसके अलावा परिसर के दोनों तरफ दो दुकानें भी बन चुकी हैं।
संभागायुक्त कार्यालय से आए पत्र में इस मंदिर के अलावा समाजवाद इंदिरा नगर के एक सरकारी मंदिर के आसपास भी अतिक्रमण होने का जिक्र किया गया है। यहां पक्के मकान बन चुके हैं। एमओजी लाइंस क्षेत्र में अस्पताल और बस स्टैंड होने से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। सड़क पर ही गुमटियां और ठेले लग जाते हैं।
दलबदलू है आरोपी
शिकायत में जिस भाजपा नेता भारत सिंह रघुवंशी का जिक्र है। वह नगर निगम चुनाव के दौरान अचानक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ था।
कब्जा नहीं, रखरखाव करते हैं
मंदिर परिसर में हमारा कब्जा नहीं है। मेरा परिवार वर्षों से मंदिर के व्यवस्थापक की भूमिका में है। परिसर का रखरखाव भी करते हैं, जो दुकानें बनी हैं, वह पुरानी हैं।
भारत रघुवंशी, भाजपा नेता
करेंगे जांच
संभागायुक्त कार्यालय से आए पत्र में एमओजी लाइंस में अतिक्रमण की शिकायत का जिक्र है। जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी।
दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर