ग्वालियर। एक वक्त हुआ करता था ट्रेनें जब उत्तरप्रदेश या बिहार में जातीं थीं तो यात्री घबरा जाया करते थे परंतु इन दिनों यही हालात मप्र में के भी हैं। कटनी से दिल्ली जा रहीं तिहाड़ जेल की सहायक अधीक्षिका सुजंता भारद्वाज को रायरू के पास लूट लिया गया।
सुजंता भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि वह संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के एस-4 में अपनी सीट नंबर 68 पर सिर के नीचे सामान रखकर सो रहीं थी। ट्रेन के ग्वालियर से रवाना होने के कुछ देर बाद सुबह 4.45 बजे के लगभग लुटेरों ने उनके सिर के नीचे रखे एक बड़े बैग और एक लेडीज पर्स को खींचा। उन्होंने लुटेरों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लुटेरे उनसे जबरन सामान खींचकर ले गए। सुश्री भारद्वाज ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता कि यह घटना किस स्टेशन की है। उन्हें तो पुलिस की सूचना पर पता चला कि लुटेरे पकड़े गए हैं।
मुझे नहीं पड़ना पचड़े में, नहीं लिखाउंगी रिपोर्ट
ग्वालियर आईं सुश्री भारद्वाज से जब जीआरपी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान ने रिपोर्ट लिखवाने को कहा तो वह इसके लिए तैयार नहीं हुईं। उनका कहना था कि रिपोर्ट लिखवाने के लिए भी उन्हें अपने अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। वह कहने लगीं कि उनकी बस आईडी दे दी जाए, रुपए व अन्य सामान उन्हें नहीं चाहिए। बाद में जब जीआरपी प्रभारी बीरेन्द्र सिंह चौहान ने उन्हें समझाया कि उनके रिपोर्ट नहीं लिखवाने से अपराधी बच जाएंगे, तब जाकर मुश्किल से वह रिपोर्ट दर्ज करवाने तैयार हुईं।