इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सोमवार को मनचलों ने सरेराह 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। करीब 1 घंटे तक दोस्त के रूम पर धमकाया। बातचीत करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर इसी तरह परेशान करने की धमकी दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक, घटना पालदा स्थित समता नगर की है। दोपहर को 16 वर्षीय छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची। पीड़िता के मुताबिक, मैं दोपहर को सहेली के पास संगम नगर जा रही थी। समता नगर में आरोपी मोहित पांडे, दोस्त लोकेंद्र के साथ आया और मुझे रोका। उन्होंने अश्लील कमेंट्स किए।
बोले-तुमसे बात करना चाहते हैं। बाइक पर बैठकर हमारे साथ चलो। आरोपियों ने धमकाया और बाइक पर बैठाकर सलमान नामक युवक के रूम में ले गए। मेरे साथ अश्लील हरकत की और कहा तुम बात करना शुरू कर दो। वरना इसी तरह अगवा करते रहेंगे। बाद में छात्रा ने पूरी बात परिजन को बताई। पुलिस ने तत्काल मोहित व लोकेंद्र के ठिकाने पर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।