भाजपा बदल रही है..!

राकेश दुबे@प्रतिदिन। प्रधानमन्त्री से पहले अपने को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्वयंसेवक मानने वाले नरेंद्र मोदी की चिर शत्रु देश पकिस्तान की यात्रा और उसके पहले उठाये गये कदम और वादे और पाकिस्तान अपनी आदत के अनुसार पलटना इस बात का संकेत देता है कि भाजपा ने अपनी नीति में कुछ बदलाव किया है या करने जा रही है|

मोदी अभी जो मध्य एशिया की यात्रा से लौटे हैं, उन्हें यह मालूम होगा कि वह इन देशों के साथ गैस समेत जिन प्राकृतिक संसाधनों के कारोबार में रुचि रखते हैं, वह केवल पाकिस्तान के रास्ते ही भारत आ पायेगी। पाकिस्तान जाने की घोषणा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कदम उठाया है, इसके लिए उनकी सुरक्षा सर्वोच्च मानदंड की होना जरूरी है।

बहुत ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब पाकिस्तान के सबसे ज्यादा सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के काफिले पर दो बार बम हमले हुए और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को कत्ल कर दिया गया| इसलिए पाकिस्तान जाने की रजामंदी देकर मोदी ने बहादुरी दिखायी है, जबकि क्रिकेट टीमें तक वहां जाने से इनकार कर चुकी हैं।

हमारे देश के रणनीतिक मामलों के हमारे विशेषज्ञों ने भाजपा मूल अवधारणा को दरकिनार करते हुए निर्णायक ढंग से पाकिस्तान की ओर हाथ बढ़ाया है।  इससे ज्यादा अहम यह है कि वह उन भाजपा समर्थकों की अनदेखी कर रहे हैं, जिनका जोर इस बात पर होता है कि या तो पाकिस्तान से सख्ती से निबटा जाये या उससे कोई बात न हो। नवाज शरीफ की खिल्ली उड़ाने के लिए मोदी को लंबे समय से शाबाशी मिलती रही है। पिछले एक साल से भारत यह कहता रहा है कि वह पाकिस्तान को अपनी शर्तो पर झुका कर मानेगा। अन्य मसलों, जैसे नियंत्रण रेखा पर लगभग लगातार गोलीबारी पर यह साफ हो गया है कि भाजपा अपने उस रुख पर नहीं टिक सकी कि भारत के पास इतनी हमलावर क्षमता है कि पाकिस्तान को निर्णायक ढंग से अपने काबू में कर लिया जायेगा। पर ऐसा हुआ नहीं।

एमजे अकबर, जो इन दिनों भाजपा में बाहैसियत राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, ने मोदी के इस यू-टर्न को एक खूबसूरत जामा पहनाया है. उन्होंने कहा है कि ‘यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने ‘सभी रूपों में मौजूद आतंकवाद’ से लड़ना कबूल किया है। यदि ऐसा है तो पाकिस्तान नहीं भारत यानि भारतीय जनता पार्टी बदल रही है।

श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!