सरकारी अस्पताल में इंसान को चढ़ा दी मवेशी की ग्लूकोज

रायसेन। मप्र के सरकारी अस्पताल अब जानलेवा होते जा रहे हैं। कभी व्यापमं के डॉक्टरों का बेतुका इलाज, कभी ड्रग ट्रायल तो कभी दवा कंपनियों की गलत दवाईयां। ताजा मामला एक इंसान को जानवरों की ग्लूकोज बॉटल चढ़ा देने का है। बॉटल कंपनी के सील पैक कार्टून से निकली लेकिन दवा माफिया के दवाब में कार्रवाई नर्स के खिलाफ कर दी गई।

यह है मामला...
रायसेन के वार्ड क्रमांक 7 गवोईपुरा निवासी 65 वर्षीय अजीज उल्लाह उर्फ मुन्ने खां टायर वाले को शुक्रवार की सुबह पेट दर्द और घबराहट होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां नर्स दुर्गा धुर्वे ने उन्हें ग्लूकोस की बॉटल चढ़ाई। 10-15 मिनट बाद मरीज को खुजली चलने के साथ ही घबराहट होने लगी। जब मरीज के पुत्र नसीम उल्लाह ने बॉटल को देखा, तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, जानवरों की ग्लूकोस मरीज को चढ़ा दी गई थी।

इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम उमराव सिंह मरावी, डिप्टी कलेक्टर बूटा सिंह इवने जांच करने लिए अस्पताल पहुंच गए थे। एडीएम शशिभूषण सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीज का हाल-चाल जाना। जांच पड़ताल के दौरान पैक कार्टून से जानवरों को लगाई जाने वाली ग्लूकोस की एक और बॉटल निकली। इसके बाद स्टोर में रखे सभी कार्टूनों को सील करने के बाद इनके उपयोग पर रोक लगा दी।

डॉ. एसी अग्रवाल, सिविल सर्जन जिला अस्पताल रायसेन ने कहा
इस मामले में लापरवाही बतरने वाली नर्स को निलंबित कर दिया गया। कार्टून में 24 बॉटल होती हैं, उनके बीच में यह एक बॉटल निकली है। डेनिस कंपनी, गांधीनगर (गुजरात) द्वारा यह दवा रायसेन के साथ ही पूरे प्रदेश में सप्लाई की गई है।

उमराव सिंह मरावी, एसडीएम रायसेन ने कहा
मरीज को पशुओं के उपयोग में आने वाली ग्लूकोस लगाने की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त रूप से जांच पड़ताल की गई है। जिस कंपनी के कार्टून में यह दवा निकली है, उसके सभी कार्टूनों को सील करवा दिया गया है। साथ ही दवा के उपयोग पर भी रोक लगवा दी गई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!