तांत्रिक की सलाह पर ग्राम पंचायत का अजीब फैसला

बैतूल। मप्र के बैतूल जिले के एक गांव में ग्राम पंचायत ने तांत्रिक की सलाह पर अजीब किस्म का फैसला सुनाया है। पंचायत ने सब्जियों में तड़का एवं मांसाहार पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक माह तक जारी रहेगा। जो उल्लंघन करेगा उस पर 5051 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। अब तक 4 ग्रामीणों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। मामला मवेशियों की अकाल मृत्यु का है जिसे पशु चिकित्सा विभाग रोकने में नाकाम रहा।

बैतूल से करीब 25 किमी दूर मेंढ़ापानी ग्राम पंचायत में दो महीने से मवेशियों की मौत हो रही है। दो-चार मौतों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन मवेशी रोजाना मरने लगे तो ग्रामीण भयभीत हो गए। लोगों ने पंचायत कर सिल्लौट गांव के एक भगत यानी झाड़ फूंक, तंत्र मंत्र करने वाले से समस्या का उपाय पूछा।

जिसने गांव में सवा महीने तक किसी भी घर में बघार (तड़का) लगाने के साथ ही मांसाहारी खाना बनाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा। गांव के प्रमुख लोगों ने 13 जुलाई को चौपाल लगाया और मवेशियों की जान बचाने की दुहाई देकर मांस, मटन, मछली, अंडा खाने और दाल-सब्जी में बघार (तड़का) लगाने, नारियल फोड़ने व धूप देने पर प्रतिबंध लगा दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!