भोपाल। मप्र के एक बड़े मंत्री का बेटा हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल्स मंगवाया करता था। इसका खुलासा तब हुआ जब इस रैकेट से जुड़ा एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस ने उसे चोरी के मामले में दबोचा था परंतु जब खुलासा हुआ तो राज कुछ और ही निकला। पकड़ा गया युवक मप्र के कई व्हीआईपी को लड़कियां सप्लाई कर चुका है। उसका धंधा वाट्सअप और आॅनलाइन बुकिंग पर चलता था और कई बार वो हवाईजहाज से लड़कियां भेजा करता था। उसकी लिस्ट में कई मॉडल्स के अश्लील फोटो सहित डिटेल्स भी मिलीं हैं।
शुभम को श्यामला हिल्स थाने की पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों गुड्डू कुशवाह और देवेंद्र के साथ चोरी के इल्जाम में पकड़ा है। उसके पास से एक लेपटॉप भी मिला है। जब शुभम से बरामद लेपटॉप खंगाला गया, तो कई चौंका देने वाले राज सामने आए।
सागर जिले में फैला रखा था नेटवर्क
शुभम एक साल में मप्र की तमाम हाईप्रोफाइल पर्सनाल्टीज को 40 से अधिक बार कॉल गर्ल सप्लाई कर चुका है। उसके नेटवर्क में सागर जिला प्रॉयोरिटी में था। शुभम की लिस्ट में मप्र के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुजरात की कॉल गर्ल्स शामिल थीं। माना जा रहा है कि उसके संपर्क में टीवी या फैशन जगत की कुछ मॉडल्स भी थीं।
शुभम सेक्स रैकेट के अलावा चोरियां भी करने लगा था। सागर जिले के बंडा में उसने एक व्यक्ति को कॉल गर्ल भेजी। यहां से जब उसे आधे पैसे देकर टरका दिया गया, तो उसने वहां 5 लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली।