भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में दुर्गा माता की प्रतिमा शरबत पी रही है। खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसने भी देवी माता की मूर्ति के शरबत पीने की बात सुनी, वह हाथों में शरबत लेकर मंदिर जा पहुंचा। इस अनोखे चमत्कार को देखकर मंदिर में सैंकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। घंटों लाइन में लगकर श्रद्धालुओं ने चम्मच से माता को शरबत पिलाया और अपनी मुरादें मांगी।
शनिवार देर रात से शुरू हुआ यह सिलसिला रविवार सुबह तक चलता रहा। आस्था के साथ महिलाओं, पुरूष और बच्चों ने इस चमत्कार को देखने के लिये अपने हाथों से माता की मूर्ति को शरबत पिलाया। माता के भक्त इसे चमत्कार करार दे रहे हैं। उनका मानना है कि शरबत पिलाकर देवी माता से मांगी गई मुरादें जल्द पूरी होंगी।