ग्वालियर। व्यापमं घोटाले से ग्वालियर के मजबूत रिश्तों के चलते सीबीआई ने भी यहीं पर अपना बेस केंप बनाने का निर्णय लिया है। देशभर से पकड़े गए आरोपियों को इंट्रोगेशन के लिए यहीं लाया जाएगा।
सूत्रों का कहना हैं कि ज्वाॅइन्ट डायरेक्टर आरपी अग्रवाल ने सीबीआई मुख्यालय को इस बारे में खत भी लिखा है। मामले गंभीर है अत: ग्वालियर में भी सीबीआई कोर्ट होना चाहिए। हालांकि कोर्ट स्थापित करने के लिये सरकार को अधिसूचना जारी करनी होती है, इसमें वक्त भी लग सकता है।
डीमेट पर केस किसी भी वक्त
डीमेट के जरिये फर्जी तरीके से डाॅक्टर बनने के मामले में सीबीआई ने काफी माथापच्ची की। डीमेट का केस सामने आने के बाद सीबीआई डीमेट पर किसी भी समय केस रजिस्टर्ड कर सकती है। डीमेट में अंचल के प्रभावशाली लोगों के नाम हैं, जिन्होंने अपने परिजनों को डीमेट के माध्यम से फर्जी डाॅ0 बनाया।