भोपाल। व्यापमं घोटाले के विरोध में कांग्रेस और बसपा के बाद अब आम आदमी पार्टी भी उतर आई है। इससे पूर्व जनता दल यू के दिग्गज नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एवं बंगाल की शेरनी ममता बनर्जी भी व्यापमं का विरोध कर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया। इस मसले पर 24 जुलाई को सुनवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुमार विश्वास ने व्यापमं मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच करने की मांग की है।