हाईकोर्ट की भर्ती में टाइपिंग अनिवार्य क्यों है ?

भोपाल। मप्र में पिछले 3 सालों से हिन्दी मुद्रलेखन की परीक्षाएं नहीं हुईं हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने मुद्रलेखन के स्थान पर कम्प्यूटर टाइपिंग को मान्यता दी है परंतु हाईकोर्ट में निकलीं भर्तियों में मुद्रलेखन अनिवार्य मांगा गया है। एक अभ्यर्थी ने प्रश्न किया है कि जब पिछले तीन साल से परीक्षाएं ही नहीं हुईं तो पात्रता कैसे प्राप्त करें, सामान्य प्रशासन विभाग की व्यवस्था यहां लागू क्यों नहीं की गई।

पढ़िए यह खुलाखत :

प्रति,
संपादक, भोपाल समाचार
भोपाल (म0प्र0)

विषय:-हिन्दी मुद्रालेखन डिप्लोमा पात्रता संबंधित जानकारी विषयक।
संदर्भ:-मप्र में संविदा/नियमित भर्तियों के लिये नए निर्देष।

महोदय,
सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र में 1 जुलाई 2013 द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परी़क्षा की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए मप्र व्यवसायिक परीक्षा मंडल से 30 शब्द प्रतिमिनट की गति से कम्प्यूटर टायपिंग दक्षता प्रमाण पत्र को अनिवार्य किया गया था। उक्त प्रावधान को संशोधित करते हुये व्यापम के स्थान पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा प्रमाण पत्र स्केारकार्ड को मान्य किया जावेगा।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन संस्थाओं से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है। यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या डीओएसीसी से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा अथवा शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज से माॅडर्न आॅफिस मैनेजमेंट कोर्स/शासकीय आईटीआई द्वारा एक वर्षीय कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट प्रमाण-पत्र का डिप्लोमा सर्टिफिकेट मान्य होगा।

उक्त समाचार आपकी बेवसाइट पर लगभग मार्च-अप्रैल माह में अपलोड किया गया था।

अब वर्तमान में मप्र हाईकोर्ट द्वारा सहायक ग्रेड -3 के लिये विज्ञापन दिनाँक 22/07/2015 को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है, जिसमें मुद्रलेखन परीक्षा पास अनिवार्य रूप से मांगा गया है जबकि हिन्दी मुद्रलेखन की पात्रता परीक्षा मप्र में विगत तीन वर्षाेें से आयोजित नहीं की गई है। अतः जो केवल कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण है वे इस पद हेतु आवेदन नहीं कर सकते हैं।

प्रश्न यह है कि जब मुद्रलेखन के स्थान पर कम्प्यूटर को मान्यता दी जा चुकी है तो अब इस भर्ती में मुद्रलेखन को अनिवार्य क्यों मांगा जा रहा है।

धन्यवाद !
प्रार्थी
राजेश अहिरवार
संपर्क:-9074868161

इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग के 
नए निर्देश पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!