भोपाल। महानगर सनाढ्य समाज की बैठक आज होटल सन पैलेस होशंगाबाद रोड़, भोपाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के उपाध्यक्ष डाॅ. जीवन लाल मुखरैया द्वारा ने की।
महानगर सनाढ्य समाज की बैठक में अध्यक्ष के रिक्त पद पर पूर्व विधायक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ‘गुट्टु’ भैया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष मनोनीत होने के पष्चात समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए श्री रमेश शर्मा ‘गुट्टु’ भैया ने कहा कि समाज से जुड़े प्रदेश भर के सदस्यों को बेवसाइट के माध्यम से जोड़ा जायेगा।
समाज में जो विवाद पूर्व से चले आ रहे है उनके सर्वसम्मति से निपटाने का प्रयास करेंगें। बैठक में सदस्यों द्वारा मंदिर एवं समाज के भवन निर्माण कार्य में तीव्रता लाने का सुझाव दिया, जिसे श्री रमेष शर्मा ‘गुट्टु’ भैया ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही बैठक आयोजित कर इस विषय को पूर्ण करनें की बात कही। बैठक में आभार व्यक्त श्री श्यामसुंदर शर्मा ने किया। बैठक के पूर्व सनाढ्य समाज के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा (द्ददा) जी को दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर नगरनिगम के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, श्री केएम पाठक, श्री महेष दुबे, श्री राघवेन्द्र शुक्ला, श्री गोविन्द मुखरैया, एडवोकेट श्री केके गोस्वामी, डाॅ. रमेष पाठक, श्री मनोहर पाठक, श्री श्यामसुंदर शर्मा, श्री अषोक धमेनिया, श्री रामकृष्ण शर्मा, डाॅ. रमेष पाठक, श्री अजय शर्मा व सनाढ्य परिषद गंजबासौदा के अध्यक्ष श्री दीपक तिवारी सहित बड़ी संख्या में सामजिक सदस्यगण उपस्थित थे।
