भोपाल। साक्षर भारत योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए कम्प्यूटर आॅपरेटर्स के श्रम कानून में निर्धारित वेतनमान से आधी पगार दी जा रही है। जबकि काम एक आम सरकारी कर्मचारी से भी ज्यादा लिया जा रहा है। पढ़िए उनकी समस्याओं से लबरेज यह खुलाखत:
प्रति,
संपादक महोदय,
भोपाल समाचार,
भोपाल ।
विषयः- भारत सरकार की अनदेखी से साक्षर भारत योजना अधर में लटकी। मोदी सरकार द्वारा साक्षर भारत योजना में कार्य कर रहे कम्प्यूटर आपरेटरों को नहीं दी जा रही 04 माह से वेतन। न्यूनतम वेतनमान लागू कराए जाने एवं वेतन संबंधी शिकायत एवं कम्प्यूटर आपरेटरों के साथ हो रहा है अत्यघिक मात्रा में शोषण के संबंध में।
महोदय
श्रीमान जी हमारी नियुक्ति साक्षर भारत योजनांतर्गत विकासखंड लोक शिक्षा समिति राघौगढ में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर हुई है लेकिन हमें वेतनमान मात्र 5000/- रु. मासिक ही दिया जा रहा है और वह भी समय पर नहीं दिया जाता है। और अधिकारियों द्वारा भी कोई उचित जबाब नहीं दिया जाता है और हमें 5-6 महिने में वेतन दिया जाता है। हमारे साथ काफी शोषण किया जा रहा है और नया वेतनमान भी नहीं दिया जा रहा है जो कि 01 अप्रेल 2015 से लागू (10035 प्रति माह) हो चुका है। शिक्षा विभाग के शासकीय कार्यालयों में श्रम विभाग के नियमों का पालन नही हो रहा है। इस योजना में कार्य कर रहे प्रेरकों को माह अगस्त से अभी तक नहीं दिया गया है वेतन ।
महोदय आपसे हमारा विनम्र अनुरोध है कि हमें उचित वेतनमान दिलाए जाने की कृपा करें। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कृपया उचित न्याय दिलाये जाने की कृपा करें। नया न्यूनतम वेतनमान क्यों नहीं दिया जा रहा है । कृपया नया न्यूनतम वेतनमान शीघ्र लागू करने की कृपा करें। श्रम आयुक्त महोदय से संपर्क किया जा चुका है। उन्होंनें एरियर भुगतान करने के भी आदेश दिए हैं पर आज तक कोई जबाव नहीं दिया गया हैं।
साक्षर भारत योजना में कार्य कर रहे कम्प्यूटर आपरेटरों के साथ 2 वर्ष से बहुत अधिक अन्याय एवं षोषण किया जा रहा है। कृपया उचित न्याय करने की कृपा करें । जिससे कार्य सुचारु रुप से संपन्न किया जा सके । सर्वप्रथम हमारे साथ हो रही वेतन संबंधित समस्याओं पर विचार कर षीघ्र सुधार किया जाए ताकि योजना का संचालन अच्छे तरीके से हो सकें। क्योंकि कम्प्यूटर वालों की स्थिति में सुधार किए बिना योजना का संचालन अच्छे तरीके से नहीं हो सकता है। शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही करने की कृपा करेे ।
दिनांकः- 06.07.2015
धन्यवाद
प्रार्थी/आवेदक
विकासखंड लोक शिक्षा समिति
विकासखंड राघौगढ(कम्प्यूटर आपरेटर)
एवं समस्त कम्प्यूटर आपरेटर जिला लोक शिक्षा समिति जिला गुना (म.प्र.)
