गृहमंत्री बाबूलाल गौर के घर से निकला जहरीला कोबरा

भोपाल। रविवार को राजधानी में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के घर सांप निकलने की खबर से सनसनी फैल गई। मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भोपाल स्थित सरकारी आवास पर 5 फीट का जहरीला कोबरा सांप निकला, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में गृह मंत्री बाबूलाल गौर के घर भी बड़ा सांप निकला। गृह मंत्री के घर जब सांप निकला, तब वे खुद घर में मौजूद थे। उमा भारती के घर सांप निकलने अफरातफरी मच गई। कोबरा सांप ने मेंढ़क खाया था, जिसे पकड़ने के बाद उसने उगल दिया।

सांप निकलने की सूचना सर्प विशेषज्ञ सलीम को दी गई। लिंक रोड नंबर एक स्थित बाबूलाल गौर के घर सुबह साढ़े दस बजे सांप निकला। सलीम जब वहां पहुंचे, तो खुद बाबूलाल गौर ने सलीम को सांप दिखाया। सलीम के मुताबिक वह सांप बड़ा था लेकिन जहरीला नहीं था। इसके बाद उन्हें श्यामला हिल्स स्थित उमा भारती के घर सांप निकलने की खबर मिली। उमा भारती के घर के गार्डन में कोबरा सांप बैठा हुआ था। सलीम ने उसे भी पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि कोबरा सांप भाारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है।

इसके अलावा रविवार को विधानसभा में भी कोबरा सांप निकला, लेकिन सर्प विशेषज्ञ के वहां पहुंचने से पहले ही सांप निकल कर भाग गया। दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों के घर के आसपास काफी हरियाली है, राजधानी में अकसर विधायकों और मंत्रियों के घर सांप निकलते रहते हैं। सर्प विशेषज्ञ सलीम के मुताबिक इस मौसम में सांप उमस के कारण अपने बिल से बाहर निकलते हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!