भोपाल। व्यापमं घोटाले में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। झाबुआ में दिल्ली के पत्रकार, दिल्ली में जबलपुर के डीन की मौत के बाद लगातार तीसरी मौत की खबर आ रही है। सागर में मिली है मुरैना की महिला एसआई की लाश।
मुरैना निवासी अनामिका कुशवाहा का सिलेक्शन 2014 में व्यावसायिक परीक्षा मंडल(व्यापमं) के जरिए हुआ था। पुलिस ट्रेनिंग के लिए वो सागर एकेडमी में थी। सोमवार को सागर के जवाहर लाल नेहरू पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी से लगे तालाब में उसकी लाश मिली है। पुलिस इसे आत्महत्या करार देने का प्रयास कर रही है।
